निवेशकों को शिक्षित करने में बाजार के ताजा आंकड़ों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगाः सेबी चेयरमैन

निवेशकों को शिक्षित करने में बाजार के ताजा आंकड़ों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगाः सेबी चेयरमैन

निवेशकों को शिक्षित करने में बाजार के ताजा आंकड़ों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगाः सेबी चेयरमैन
Modified Date: December 8, 2025 / 07:58 pm IST
Published Date: December 8, 2025 7:58 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने सोमवार को कहा कि बाजार नियामक जल्द ही निवेशकों को शिक्षित करने के लिए बाजार के ताजा आंकड़ों के उपयोग पर रोक के लिए संबंधित नियमों में बदलाव करेगा।

 ⁠

सेबी प्रमुख का यह बयान वित्तीय मामलों पर ऑनलाइन सामग्री साझा करने वाले ‘इनफ्लुएंसर’ अवधूत साठे पर जुर्माना लगाने और उनसे 546 करोड़ रुपये की वसूली का आदेश आने के कुछ दिनों बाद आया है।

पांडेय ने कहा कि निवेशकों की शिक्षा से जुड़े नियमों में कोई कमी नहीं है लेकिन इस मामले में केवल समझ की कमी हो सकती है।

उन्होंने देश के सबसे बड़े शेयर बाजार एनएसई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे नियम स्पष्ट रूप से कहते हैं कि किसी को भी शेयर खरीद-फरोख्त संबंधी सलाह देने की अनुमति नहीं है।’

हालांकि सेबी प्रमुख ने यह स्वीकार किया कि शैक्षिक उद्देश्यों के लिए बाजार के ताजा आंकड़ों के उपयोग से संबंधित बाजार नियामक के दो परिपत्रों में तालमेल नहीं है और सेबी जल्द ही इस मुद्दे का समाधान करेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि शैक्षिक उद्देश्यों के लिए अब केवल बाजार के पुराने आंकड़ों का ही इस्तेमाल होगा और बाजार के अद्यतन स्थिति दर्शाने वाले आंकड़ों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में