लावा ने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया, पूर्व चेयरमैन हरिओम राय बाहर |

लावा ने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया, पूर्व चेयरमैन हरिओम राय बाहर

लावा ने निदेशक मंडल का पुनर्गठन किया, पूर्व चेयरमैन हरिओम राय बाहर

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 03:36 PM IST, Published Date : May 24, 2024/3:36 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) घरेलू मोबाइल फोन विनिर्माता लावा इंटरनेशनल ने कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) का पुनर्गठन किया है। इस कवायद के तहत पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हरिओम राय को बोर्ड से बाहर कर दिया गया है।

राय ने फरवरी में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और उनके पास कंपनी में निदेशक स्तर का कोई पद नहीं है। वह प्रवर्तन निदेशालय के कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

लावा ने बीएसएनएल के पूर्व चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव और अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह और पुडुचेरी के पूर्व उपराज्यपाल अजय कुमार सिंह को स्वतंत्र निदेशक के रूप में शामिल किया है।

लावा इंटरनेशनल के कार्यकारी निदेशक सुनील रैना ने कहा, ”हमें बोर्ड के सदस्यों का परिचय कराते हुए खुशी हो रही है, जो कंपनी के लक्ष्य और ब्रांड की वृद्धि को आगे बढ़ाने में अग्रणी होंगे।”

उन्होंने कहा कि नवगठित बोर्ड लावा के अनुभवी अग्रणी सदस्यों, संस्थापकों और विविध पृष्ठभूमि वाले अत्यधिक निपुण पेशेवरों का एक आदर्श मिश्रण है।

नए बोर्ड में रैना, संजीव अग्रवाल, शैलेन्द्र नाथ राय, सुनील भल्ला, विशाल सहगल के अलावा दो नए स्वतंत्र निदेशक शामिल हैं।

सूत्रों के मुताबिक, हरिओम राय के पास व्यक्तिगत रूप से कंपनी में 15.27 फीसदी हिस्सेदारी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)