लेंसकार्ट का मुनाफा दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 103.4 करोड़ रुपये पर

लेंसकार्ट का मुनाफा दूसरी तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 103.4 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 07:26 PM IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) चश्मे और आंखों की देखभाल से जुड़े उत्पाद बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट सॉल्यूशंस ने शनिवार को बताया कि 30 सितंबर, 2025 को समाप्त हुई चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 19.8 प्रतिशत बढ़कर 103.4 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 86.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

लेंसकार्ट ने समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से एकीकृत आय में 21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। यह आंकड़ा सालाना आधार पर 1,735.68 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,096.14 करोड़ हो गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

शीर्ष 5 समाचार