एलआईसी आईपीओ: सरकार ने सेबी के पास अद्यतन दस्तावेज दाखिल करवाए

एलआईसी आईपीओ: सरकार ने सेबी के पास अद्यतन दस्तावेज दाखिल करवाए

एलआईसी आईपीओ: सरकार ने सेबी के पास अद्यतन दस्तावेज दाखिल करवाए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: March 21, 2022 2:23 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास अद्यतन दस्तावेज दाखिल करवा दिए हैं, इन दस्तावेजों में दिसंबर तिमाही से जुड़ी जानकारी शामिल है।

सेबी ने एलआईसी द्वारा 13 फरवरी, 2022 को दाखिल दस्तावेजों के मसौदे (डीआरएचपी) को मंजूरी दे दी थी। इनमें सितंबर तक के वित्तीय नतीजों की जानकारी थी।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘दिसंबर के नतीजों के साथ एलआईसी के अद्यतन दस्तावेज (डीआरएचपी) दाखिल कर दिए गए हैं।’’

 ⁠

नवीनतम जानकारी के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एलआईसी को 235 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। अप्रैल से दिसंबर 2021 के बीच शुद्ध मुनाफा बढ़कर 1,671.57 करोड़ रुपये हो गया।

सरकार को एलआईसी के लगभग 31.6 करोड़ शेयरों या पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए आईपीओ के माध्यम से करीब 60,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

भाषा मानसी

मानसी


लेखक के बारे में