एलआईसी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 50 प्रतिशत घटकर 7,925 करोड़ रुपये पर

एलआईसी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 50 प्रतिशत घटकर 7,925 करोड़ रुपये पर

एलआईसी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 50 प्रतिशत घटकर 7,925 करोड़ रुपये पर
Modified Date: November 10, 2023 / 06:09 pm IST
Published Date: November 10, 2023 6:09 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत घटकर 7,925 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी का बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 15,952 करोड़ रुपये रहा था।

एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका शुद्ध प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 1,07,397 करोड़ रुपये रही जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,32,631.72 करोड़ रुपये था।

 ⁠

कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में घटकर 2,01,587 करोड़ रुपये रही, जो सितंबर, 2022 तिमाही में 2,22,215 करोड़ रुपये थी।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में