लिली ने हैदराबाद में नए प्रौद्योगिकी व नवाचार स्थल का किया उद्घाटन
लिली ने हैदराबाद में नए प्रौद्योगिकी व नवाचार स्थल का किया उद्घाटन
हैदराबाद, चार अगस्त (भाषा) दवा कंपनी एली लिली एंड कंपनी (इंडिया) ने यहां अपने नए प्रौद्योगिकी एवं नवाचार स्थल के उद्घाटन की सोमवार को घोषणा की।
यह उन्नत डिजिटल एवं प्रौद्योगिकी क्षमताओं के लिए एक रणनीतिक केंद्र है, जो कंपनी के वैश्विक परिचालन में दक्षता में सुधार करेगा।
कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 2.2 लाख वर्ग फुट की इस सुविधा में पहले ही 100 पेशेवरों को शामिल किया जा चुका है। अगले कुछ वर्ष में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाकर 1500 करने की योजना है।
एली लिली एंड कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य सूचना एवं डिजिटल अधिकारी डिओगो राउ ने कहा, ‘‘ हैदराबाद में हमारे केंद्र का उद्घाटन भारत के प्रति हमारी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता और इस क्षेत्र में हमारी उपस्थिति को मजबूत करने के इरादे को दर्शाता है।’’
विज्ञप्ति के अनुसार, लिली की हैदराबाद स्थल (साइट) प्रमुख कार्यों में उन्नत प्रौद्योगिकी क्षमताओं को एकीकृत करेगी, जिससे वैश्विक स्तर पर मरीजों के लिए त्वरित नवाचार, बेहतर दक्षता एवं बेहतर स्वास्थ्य परिणामों को समर्थन मिलेगा।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



