हिमाचल में बल्क मिल्क कूलर चलाने के लिए स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को साथ लिया जाएगा: मुख्यमंत्री
हिमाचल में बल्क मिल्क कूलर चलाने के लिए स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को साथ लिया जाएगा: मुख्यमंत्री
शिमला, 26 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में बताया कि हिमाचल प्रदेश में स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को ‘बल्क मिल्क कूलर’ (दूध शीतलन संयंत्र) चलाने का काम सौंपा जाएगा और इसके लिए सरकार उन्हें कमीशन देगी।
वह आनी से भाजपा विधायक लोकेंद्र कुमार द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्र में ‘‘दूध शीतलन संयंत्र में तकनीकी खराबी के कारण हजारों लीटर दूध की बर्बादी’’ के बारे में उठाए गए मामले में हस्तक्षेप कर रहे थे।
प्रश्न के मूल उत्तर में, कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि मिल्क कूलर में अचानक तकनीकी खराबी की जानकारी मिली थी, लेकिन बाद में पता चला कि कोई खराबी नहीं थी।
उन्होंने कहा, ‘‘बिजली बोर्ड की एकल लाइन होने के कारण वोल्टेज नहीं था, जिससे दूध खराब हो गया और दूध की गुणवत्ता खराब थी।’’
मंत्री ने कहा कि सहकारी समिति के सचिव ने बिना अनुमति के दूध नाले में फेंक दिया, जिसके लिए उन्हें नोटिस दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के अधिकारियों को कूलर और अन्य मशीनों का उचित रखरखाव करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। सभी प्लांट प्रमुखों को उचित ढंग से काम करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि नाले में दूध फेंकने से 221 उत्पादकों को 77,000 रुपये का नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्थानीय दुग्ध उत्पादकों को बल्क मिल्क कूलर चलाने का काम सौंपा जाएगा और इसके लिए उन्हें कमीशन दिया जाएगा।
विधायक ने कहा कि बल्क मिल्क कूलर की क्षमता बढ़ाई जानी चाहिए ताकि किसानों को लाभ मिल सके।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



