त्योहारी सीजन में LPG उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, 265 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर
त्योहारी सीजन में LPG उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, Big blow to LPG consumers in festive season, gas cylinder costlier by Rs 265
Gas Cylinder Rate Hike Latest News
नई दिल्लीः gas cylinder costlier 265 rs देश में रसोई गैस के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन रसोई गैस के दाम बढ़ रहे है। इसी बीच अब दिवाली से ठीक पहले एक बार एलपीजी ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 266 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि ये बढ़ोतरी केवल कामर्शियल गैसों में ही हुई है, घरेलू गैस सिलेंडरों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
read more : पाकिस्तान से हार के बाद विराट कोहली की फैमिली को मिल रहीं धमकियां? पाक टीम के पूर्व कप्तान ने किया खुलासा
gas cylinder costlier 265 rs दाम बढ़ने के बाद अब दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 2000 रुपए के पार चली गई है। इससे पहले यह कीमत 1734.5 रुपए थी। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो 19 किलोग्राम के कमर्शियाल गैस सिलेंडर के लिए 1950 रुपये खर्च करने होंगे। कोलकाता में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है, जबकि चेन्नई में अब 19 किलो वाला सिलेंडर 2133 रुपये में मिलेगा।
LPG prices for commercial cylinders increased by Rs 266 from today onwards. Commercial cylinders of the 19 kg in Delhi will cost Rs 2000.50 from today onwards which was costing Rs 1734 earlier. No increase in domestic LPG cylinders.
— ANI (@ANI) November 1, 2021

Facebook



