LPG Gas Cylinder Price: 400 रुपए सस्ता मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, इस योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी अहम जानकारी

LPG cylinder cheaper by Rs 400: रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 200 रुपये तक और कम हो जाएंगी, इस योजना को हितग्राहियों को पहले से ही 200 रुपए सस्ता मिल रहा था।

LPG Gas Cylinder Price:  400 रुपए सस्ता मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, इस योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी अहम जानकारी
Modified Date: August 29, 2023 / 06:28 pm IST
Published Date: August 29, 2023 5:21 pm IST

LPG Gas Cylinder Price: बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र सरकार ने आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी है, आज कैबिनेट की बैठक में गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर फैसला लिया गया है, सरकार ने गैस सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी देने को मंजूरी दे दी है यानी अब से सभी गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को 200 रुपए सस्ता सिलेंडर मिलेगा।

LPG cylinder cheaper by Rs 400: वहीं उज्जवला योजना के हितग्राहियों को सीधे 400 रुपए का लाभ होगा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से मिली जानकरी के मुताबिक, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 200 रुपये तक और कम हो जाएंगी, इस योजना को हितग्राहियों को पहले से ही 200 रुपए सस्ता मिल रहा था। आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

7500 करोड़ का आएगा भार

LPG cylinder cheaper by Rs 400: कैबिनेट उज्ज्वला स्कीम के अंतर्गत ₹200 प्रति सिलेंडर अतिरिक्त सब्सिडी को मंजूरी दी गई है, केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए इस फैसले से सरकार पर करीब 7500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार आएगा।

गैस सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो अगस्त महीने की पहली तारीख को दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत 1103 रुपये थी, वहीं, मुंबई में गैस सिलेंडर का भाव 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में 1118.50 रुपये है, मार्च के बाद से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं देखा गया है।

केंद्र सरकार ने देशभर में साल 2016 में उज्जवला योजना की शुरुआत की थी, इस योजना के तहत लाभार्थी एक साल में कुल 12 सिलेंडर पर सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं, सरकारी योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को फ्री में रसोई गैस कनेक्शन की सुविधा मिलती है।

 

read more: CG Election 2023 : चुनावी समर में मैदान में उतरी Renu Jogi, कहा- Janta Congress अनाथ नहीं रहेगी

read more:    Anil Antony Latest News: एके एंटोनी के बेटे को भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी, बनाये गये राष्ट्रीय प्रवक्ता, आदेश जारी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com