Lpg Gas price in India 2021 : 15 रुपए में खरीद सकते हैं 815 रुपए का घरेलू गैस सिलेंडर, सीमित समय के लिए है ये ऑफर, फॉलो करें ये स्टेप
Lpg Gas price in India 2021 : 15 रुपए में खरीद सकते हैं 815 रुपए का घरेलू गैस सिलेंडर, सीमित समय के लिए है ये ऑफर, फॉलो करें ये स्टेप
Lpg Gas price in India 2021 : नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर जनता हलाकान है, वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन ने समाज के सभी वर्ग के लोगों की कमर तोड़ दी है। अगर ये कहेंगे कि इस महंगाई के दौर में भी आप 15 रुपए में गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं तो आपको हैरानी होगी। लेकिन ये सच है, जी हां आप 815 रुपए में मिलने वाला गैस सिलेंडर मात्र 15 रुपए में बुक करा सकते हैं। इससे आपको पूरे 800 रुपए का फायदा मिलेगा। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप मात्र 15 रुपए में गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं।
दरअसल भारत पेट्रोलियम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि ‘पेटीएम पर बुक करो और कैशबैक का फायदा लो’ Paytm के जरिए सिलेंडर बुक करने पर आपको 800 रुपए तक कैश बैक पा सकते हैं। यानि आप एक सिलेंडर में 800 रुपए तक बचत कर सकते हैं। बता दें कि यह ऑफर इसी महीने के लिए है। हालांकि यह ऑफर पहली बार गैस सिलेंडर बुक करने वालों के लिए है। पुराने ग्राहकों को इस ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा।
इस स्टेप को करें फॉलो
-
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में Paytm App को डाउनलोड करना होगा
-
इसके बाद अपनी गैस एजेंसी से सिलेंडर बुकिंग करनी होगी
-
इसके लिए Paytm ऐप में Show more पर जाकर क्लिक करें
-
अब Recharge and Pay Bills पर क्लिक करें
-
इसके बाद आपको book a cylinder का विकल्प दिखेगा
-
यहां जाकर आप अपने गैस प्रोवाइडर को सेलेक्ट करें
-
बुकिंग से पहले आप FIRSTLPG का प्रोमो कोड डालना होगा
-
बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा
-
इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के भीतर इस्तेमाल करना होगा
Dear #BPCL customer,
Now #Paytm pe book karo, #cashback ka fayda lo. @BPCLLPG pic.twitter.com/ryWDNqcG3p— Bharat Petroleum (@BPCLimited) June 10, 2021

Facebook



