एलएंडटी चेयरमैन का पारिश्रमिक पिछले वित्त वर्ष में 50 प्रतिशत बढ़कर 76.25 करोड़ रुपये

एलएंडटी चेयरमैन का पारिश्रमिक पिछले वित्त वर्ष में 50 प्रतिशत बढ़कर 76.25 करोड़ रुपये

एलएंडटी चेयरमैन का पारिश्रमिक पिछले वित्त वर्ष में 50 प्रतिशत बढ़कर 76.25 करोड़ रुपये
Modified Date: July 17, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: July 17, 2025 8:14 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) इंजीनियरिंग एवं बुनियादी ढांचा निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन का पारिश्रमिक पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में 2023-24 की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत बढ़कर 76.25 करोड़ रुपये हो गया।

सुब्रह्मण्यन कुछ महीने पहले 90 घंटे के कार्य सप्ताह का समर्थन करने के लिए सुर्खियों में आए थे।

कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, यह वृद्धि मुख्य रूप से वर्ष के दौरान शेयर विकल्प के प्रयोग के कारण हुई। सुब्रह्मण्यन को 2023-24 में 51.05 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक दिया गया था।

 ⁠

पिछले वित्त वर्ष में चेयरमैन द्वारा इस्तेमाल किए गए कर्मचारी शेयर विकल्प (ईएसओपी) का मूल्य 15.88 करोड़ रुपये था। इसकी तुलना में 2023-24 में यह शून्य था।

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) आर शंकर रमन का पारिश्रमिक पिछले वित्त वर्ष में 37.33 करोड़ रुपये रहा। जबकि, कंपनी के उप प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष सुब्रमण्यम सरमा को 44.55 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिला।

लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन ने कुछ महीने पहले 90 घंटे के कार्य सप्ताह की वकालत करते हुए यह सुझाव दिया था कि कर्मचारियों को रविवार को भी काम करना चाहिए। इससे सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई थी। इसके बाद कंपनी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा था कि उनकी इस टिप्पणी का आशय ‘शानदार नतीजे’ हासिल करने के लिए ‘अत्यधिक प्रयास करने की जरूरत’ से था।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में