एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को एनएचएसआरसीएल से मिला महत्वपूर्ण ठेका

एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को एनएचएसआरसीएल से मिला महत्वपूर्ण ठेका

एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को एनएचएसआरसीएल से मिला महत्वपूर्ण ठेका
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: January 10, 2022 3:17 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) की निर्माण इकाई को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) से एक बड़ा ऑर्डर मिला है।

एलएंडटी ने एक बयान में कहा कि मुख्य रूप से परियोजना के के तहत 8.198 किलोमीटर लंबी डबल लाइन हाई स्पीड रेलवे के लिए सिविल और भवन निर्माण कार्यों का डिजाइन और निर्माण का काम शामिल है।

बयान में कहा गया है, ‘‘लार्सन एंड टुब्रो की निर्माण इकाई ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट के पैकेज नंबर – एमएएचएसआर-सी-5 के डिजाइन और निर्माण के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) से ऑर्डर हासिल किया है। यह देश में क्रियान्वित किया जाने वाले पहला द्रुत गति का रेल गलियारा है।’’

 ⁠

कार्य के दायरे में वडोदरा का प्रमुख स्टेशन, कन्फर्मेशन कार बेस, पुल, वास्तु और अन्य संबंधित कामकाज शामिल है।

इस परियोजना को 49 महीनों में पूरा किया जाना है।

एलएंडटी पहले से ही हाई-स्पीड गलियारे के दो अन्य पैकेजों का क्रियान्वन कर रही है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में