एलएंडटी का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 2,947 करोड़ रुपये
एलएंडटी का दिसंबर तिमाही का मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 2,947 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) का दिसंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 2,947 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 2,552.92 करोड़ रुपये का एकीकृत मुनाफा कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में उसकी एकीकृत आय एक साल पहले की समान अवधि के 47,144.75 करोड़ रुपये से बढ़कर 55,965.57 करोड़ रुपये हो गई।
एलएंडटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन ने बयान में कहा, ‘‘अस्थिर वैश्विक माहौल और आपूर्ति श्रृंखला बाधाओं के बावजूद हमने एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



