एलएंडटी का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 5,497 करोड़ रुपये पर
एलएंडटी का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 5,497 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) ढांचागत क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त तिमाही में 5,497 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो एक साल पहले की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 4,396 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
एलएंडटी ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च, 2025 की तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व एक साल पहले की समान तिमाही के 67,078.68 करोड़ रुपये से बढ़कर 74,392.28 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में समूह स्तर पर 3,56,631 करोड़ रुपये के ऑर्डर हासिल किए, जो सालाना आधार पर 18 प्रतिशत अधिक है। कंपनी को वित्त वर्ष में 2,07,478 करोड़ रुपये मूल्य के अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर मिले जो कुल ऑर्डर का 58 प्रतिशत थे।
एलएंडटी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एस एन सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘हमने कंपनी के इतिहास में अबतक का सबसे अधिक वार्षिक ऑर्डर हासिल किया है, जिसने हमारी ऑर्डर बुक को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। इसी तरह, राजस्व में मजबूत वृद्धि नवाचार और डिजिटलीकरण से परिचालन उत्कृष्टता हासिल करने की हमारी यात्रा को दर्शाती है।’’
इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरधारकों को 34 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की।
लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब डॉलर के आकार वाली घरेलू बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो इंजीनियरिंग परियोजनाओं, उच्च प्रौद्योगिकी विनिर्माण और सेवाओं में संलग्न है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



