एलटीटीएस की शुद्ध मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 282 करोड़ रुपये रहा

एलटीटीएस की शुद्ध मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 282 करोड़ रुपये रहा

एलटीटीएस की शुद्ध मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 282 करोड़ रुपये रहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: October 18, 2022 8:38 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने मंगलवार को बताया कि सितंबर 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध मुनाफा 22.7 प्रतिशत बढ़कर 282.4 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 230 करोड़ रुपये रहा था।

 ⁠

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) का परिचालन से एकीकृत राजस्व लगभग 24 प्रतिशत बढ़कर 1,995 करोड़ रुपये हो गया जबकि सितंबर 2021 तिमाही में यह 1,607.7 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित चड्ढा ने कहा कि कंपनी ने स्थिर मुद्रा के संदर्भ में एक अरब डॉलर की वार्षिकीकृत राजस्व दर हासिल कर ली है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में