ल्यूपिन को गर्भ निरोधक गोली जेनेरिक ‘मिंज़ोया’ के विपणन के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मिली मंजूरी
ल्यूपिन को गर्भ निरोधक गोली जेनेरिक ‘मिंज़ोया’ के विपणन के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मिली मंजूरी
नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) दवा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड को गर्भ निरोधक गोली जेनेरिक ‘मिंज़ोया’ के विपणन के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मंजूरी मिल गई है।
ल्यूपिन ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) द्वारा दी गई मंजूरी 0.1 मिलीग्राम/0.02 मिलीग्राम और 36.5 मिलीग्राम की क्षमता वाली मिंज़ोया (लेवोनोर्गेस्ट्रेल, एथिनिल एस्ट्राडियोल टैबलेट और फेरस बिस्ग्लाइसीनेट टैबलेट) के लिए है।
कंपनी ने कहा कि उत्पाद का निर्माण भारत में ल्यूपिन की पीथमपुर सुविधा में किया जाएगा।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



