ल्यूपिन का पहली तिमाही में मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़कर 801 करोड़ रुपये

ल्यूपिन का पहली तिमाही में मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़कर 801 करोड़ रुपये

ल्यूपिन का पहली तिमाही में मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़कर 801 करोड़ रुपये
Modified Date: August 7, 2024 / 10:35 am IST
Published Date: August 7, 2024 10:35 am IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) दवा विनिर्माता कंपनी ल्यूपिन का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 77 प्रतिशत बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गया। यह वृद्धि विभिन्न बाजारों में मजबूत बिक्री के दम पर हुई है।

मुंबई स्थित कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 452 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

ल्यूपिन ने मंगलवार शाम शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा, पहली तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 5,600 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 4,814 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

ल्यूपिन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘‘ हमने वित्त वर्ष 2023-24 में जो गति बनाई, उसके बल पर यह तिमाही मजबूत रही। नए उत्पादों, प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों और हमारे परिचालन मुनाफे तथा लाभप्रदता में सुधार से हमारा प्रदर्शन बेहतर रहा।’’

अप्रैल-जून तिमाही में भारत में 1,926 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में 1,638 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में