ल्यूपिन का पहली तिमाही में लाभ पांच गुना वृद्धि के साथ 542 करोड़ रु

ल्यूपिन का पहली तिमाही में लाभ पांच गुना वृद्धि के साथ 542 करोड़ रु

ल्यूपिन का पहली तिमाही में लाभ पांच गुना वृद्धि के साथ 542 करोड़ रु
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: August 11, 2021 11:31 am IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) दवा कंपनी ल्यूपिन ने बताया कि 30 जून, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ पांच गुना की वृद्धि के साथ 542.46 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के अप्रैल-जून 2021 तिमाही में शुद्ध लाभ में यह उछाल एमईके इन्हिबिटर कंपाउंड कार्यक्रम संबंधी सहयोग के लिए बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी बोहरिंगर इंगेलहेम से हासिल हुई मजबूत बिक्री और आय की वजह से आयी।

गौरतलब है कि ल्यूपिन ने कैंसर के इलाज की खातिर एमईके कार्यक्रम के लिए बोहरिंगर इंगेलहेम के साथ सहयोग किया है।

 ⁠

ल्यूपिन ने मंगलवार देर रात दी गयी एक नियमाकीय सूचना में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 106.90 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

इस तिमाही में कंपनी का परिचालन से हासिल होने वाला एकीकृत राजस्व 4,237.39 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 3,468.63 करोड़ रुपये था।

ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा, ‘जहां परिचालन के मुश्किल माहौल के बावजूद तिमाही का लाभ बोहरिंगर इंगेलहेम एमईके कार्यक्रम की आय से बेहतर हुआ, हमें वृद्धि की पूरी संभावना दिख रही है।’

भाषा प्रणव

प्रणव


लेखक के बारे में