नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के चेयरमैन एम आर कुमार ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है। सिद्धार्थ मोहंती अंतरिम चेयरमैन होंगे।
एलआईसी ने पिछले सप्ताह कहा था कि सरकार ने 14 मार्च से तीन महीने के लिए एलआईसी के अंतरिम चेयरमैन के रूप में सिद्धार्थ मोहंती की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
वर्तमान में, मोहंती कंपनी प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
एलआईसी ने सोमवार को शेयर बाजार को भेजी एक सूचना में कहा, ”मंगलम रामसुब्रमण्यम कुमार 13 मार्च, 2023 को अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है। कार्यकाल पूरा होने के साथ आज की तारीख से वह निगम के चेयरमैन नहीं रह गए हैं।”
भाषा रिया रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
FD latest Intrest rates : तीन बैंकों ने किया FD…
43 mins ago