मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बीते वित्त वर्ष में 12 भूखंडों को जोड़ा |

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बीते वित्त वर्ष में 12 भूखंडों को जोड़ा

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बीते वित्त वर्ष में 12 भूखंडों को जोड़ा

:   Modified Date:  April 8, 2023 / 04:36 PM IST, Published Date : April 8, 2023/4:36 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने नई परियोजनाओं के विकास के लिए बीते वित्त वर्ष (2022-23) में लगभग 20,000 करोड़ रुपये बिक्री राजस्व की संभावना वाले 12 भूखंडों को अपने साथ जोड़ा है।

लोढ़ा ब्रांड के अंतर्गत संपत्तियों की बिक्री करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स अपने कारोबार विस्तार के लिए जमीन का अधिग्रहण करने के साथ भूखंड स्वामियों के साथ संयुक्त विकास समझौतों (जेडीए) भी करती है। इसका मुख्य ध्यान मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे बाजार है। इसने हाल में बेंगलुरु में भी कारोबार शुरू किया है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा, “हम जेडीए साझेदारी के लिए विभिन्न भूस्वामियों के लिए पसंदीदा भागीदार बने हुए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 12 परियोजनाओं के लिए भूखंड जोड़े हैं जहां पर 1.40 करोड़ वर्गफुट क्षेत्र के विकास से 19,800 करोड़ रुपये का सकल राजस्व मिलने का अनुमान है।”

इस बीच, आवास ऋण पर ब्याज दर बढ़ने के बावजूद बीते वित्त वर्ष में मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग 34 प्रतिशत बढ़कर 12,064 करोड़ रुपये हो गई। इस तरह कंपनी ने 11,500 करोड़ रुपये के वार्षिक बिक्री लक्ष्य को भी पार कर लिया।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)