मैक्रोटेक डेवलपर्स की बुकिंग बिक्री चौथी तिमाही में 72 प्रतिशत बढ़कर 2,013 करोड़ रुपये हुई

मैक्रोटेक डेवलपर्स की बुकिंग बिक्री चौथी तिमाही में 72 प्रतिशत बढ़कर 2,013 करोड़ रुपये हुई

मैक्रोटेक डेवलपर्स की बुकिंग बिक्री चौथी तिमाही में 72 प्रतिशत बढ़कर 2,013 करोड़ रुपये हुई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: May 5, 2021 6:22 am IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बताया कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान उसकी बुकिंग 72 प्रतिशत बढ़कर 2,013 करोड़ रुपये हो गई, और इस दौरान कंपनी ने अपने कर्ज में 544 करोड़ रुपये की कटौती की।

इससे एक साल पहले की समान अवधि में उसकी बुकिंग बिक्री 1,172 करोड़ रुपये थी।

मैक्रोटेक डेवलपर्स, जिसे पहले लोढ़ा डेवलपर्स के रूप में जाना जाता था, ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी बुकिंग बिक्री में 57 प्रतिशत योगदान मध्य-आय और किफायती आवास खंड का है।

 ⁠

कंपनी ने बताया, ‘‘जोरदार परिचालन लागत के चलते हमारे संचयी शुद्ध ऋण में 544 करोड़ रुपये की कमी हुई।’’

हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि उसके ऊपर कुल कितना कर्ज है। साथ ही वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बिक्री बुकिंग की संख्या का खुलासा भी नहीं किया।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में