मैक्रोटेक डेवलपर्स की जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 12 प्रतिशत बढ़ी

मैक्रोटेक डेवलपर्स की जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 12 प्रतिशत बढ़ी

मैक्रोटेक डेवलपर्स की जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग 12 प्रतिशत बढ़ी
Modified Date: October 5, 2023 / 12:20 pm IST
Published Date: October 5, 2023 12:20 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने मजबूत आवास मांग के चलते चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री बुकिंग में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

कंपनी ने इस अवधि में 3,530 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की, जबकि जुलाई-सितंबर 2022 में उसने 3,150 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग की थी।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023- 24 की दूसरी तिमाही में 3,530 करोड़ रुपये का अपना अब तक का किसी भी तिमाही का सर्वश्रेष्ठ ‘प्री-सेल्स’ (पूर्व-बिक्री) प्रदर्शन किया।

 ⁠

कंपनी के अनुसार उसने वित्त वर्ष 2024 के 14,500 करोड़ रुपये के बिक्री बुकिंग के लक्ष्य का 48 प्रतिशत हासिल कर लिया है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने दूसरी तीमाही में किसी भी तिमाही की तुलना में बिक्री बुकिंग में अभी तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ आमतौर पर इस तिमाही में बुकिंग सबसे मंद रहती है और इस तिमाही में कंपनी ने कोई नई परियोजना जारी नहीं की गई, तब भी उसने बेहतर प्रदर्शन किया। ’’

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में