मैक्रोटेक डेवलपर्स चालू वित्त वर्ष में भूखंड हासिल करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी |

मैक्रोटेक डेवलपर्स चालू वित्त वर्ष में भूखंड हासिल करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी

मैक्रोटेक डेवलपर्स चालू वित्त वर्ष में भूखंड हासिल करने के लिए 4,000 करोड़ रुपये तक निवेश करेगी

:   Modified Date:  May 14, 2024 / 03:37 PM IST, Published Date : May 14, 2024/3:37 pm IST

मुंबई, 14 मई (भाषा) रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में जमीन के टुकड़ों के अधिग्रहण के लिए 3,500-4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

यह निवेश नए भूखंडों का अधिग्रहण करने और भूस्वामियों के साथ संयुक्त विकास समझौतों के जरिये किया जाएगा। मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करती है।

मैक्रोटेक डेवलपर्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने विश्लेषकों के साथ वार्ता में कहा कि कंपनी नए कारोबार के विकास पर 3,500-4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश भविष्य में विकास के लिए भूखंड हासिल करने के लिए किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि नए व्यवसाय विकास पर कुल खर्च लगभग 35 से 40 अरब रुपये होगा।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)