मैजिकपिन ने दिल्ली, मुंबई में मेट्रो टिकट बुकिंग की शुरू
मैजिकपिन ने दिल्ली, मुंबई में मेट्रो टिकट बुकिंग की शुरू
नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी मैजिकपिन ने दिल्ली और मुंबई में मेट्रो टिकट बुकिंग सेवा शुरू करने की बृहस्पतिवार को जानकारी दी।
कंपनी सरकार समर्थित ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ के माध्यम से अपने मंच पर उपयोगकर्ताओं को बेहद रियायती दरों पर टिकट उपलब्ध करा रही है।
यह सेवा उसके प्रतिस्पर्धियों पेटीएम, अमेजन, फोनपे, रैपिडो के मंच पर भी उपलब्ध है।
मैजिकपिन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक अंशु शर्मा ने कहा कि कंपनी अन्य शहरों में भी इस सेवा का विस्तार करने के लिए काम कर रही है।
कंपनी बयान के अनुसार, मैजिकपिन ऐप के जरिये पहली बार मेट्रो टिकट बुक करने वाले ग्राहकों को एक टिकट मुफ्त मिलेगी। साथ ही ‘कैशबैक’ भी मिलेगा। इसके बाद मैजिकपिन, स्टेशन पर उपलब्ध मेट्रो टिकट की तुलना में टिकट पर 20 प्रतिशत की छूट देगा।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



