महानदी कोलफील्ड्स ने 5.47 लाख टन कोयला आपूर्ति का रिकॉर्ड बनाया

महानदी कोलफील्ड्स ने 5.47 लाख टन कोयला आपूर्ति का रिकॉर्ड बनाया

  •  
  • Publish Date - October 18, 2021 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) कोल इंडिया की इकाई महानदी कोलफील्ड्स लि. (एमसीएल) ने रविवार को उपभोक्ताओं को 5.47 लाख टन कोयले की आपूर्ति की। एक पखवाड़े के भीतर ही कंपनी ने अपने 5.45 लाख टन की आपूर्ति के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

देश के बिजली संयंत्रों में कोयला संकट के बीच यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

एमसीएल ने सोमवार को बयान में कहा कि उसने उपभोक्ताओं को सबसे अधिक 103 रैक कोयले की आपूर्ति की। इसमें 65 रैक तालचर कोयला क्षेत्र से आए थे और 38 ओडिशा के आईबी वैली क्षेत्र के थे।

एमसीएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के सिन्हा ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘कोल इंडिया और एमसीएल हमेशा चुनौतियों का सामना करने में आगे रही हैं। हम देश की ऊर्जा सुरक्षा के लिए एक नयी उपलब्धि हासिल की है।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण