नागपुर में हेलीकॉप्टर कारखाना स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार और मैक्स एयरोस्पेस में समझौता

नागपुर में हेलीकॉप्टर कारखाना स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार और मैक्स एयरोस्पेस में समझौता

नागपुर में हेलीकॉप्टर कारखाना स्थापित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार और मैक्स एयरोस्पेस में समझौता
Modified Date: June 13, 2025 / 07:24 pm IST
Published Date: June 13, 2025 7:24 pm IST

मुंबई, 13 जून (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को मैक्स एयरोस्पेस एंड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ नागपुर में हेलीकॉप्टर विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसमें अगले आठ वर्षों में लगभग 8,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि इस परियोजना के तहत लगभग 2,000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष नौकरियां सृजित होंगी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से नागपुर में रक्षा विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।

 ⁠

समझौते के अनुसार, मैक्स एयरोस्पेस नागपुर में एक हेलीकॉप्टर कारखाना स्थापित करेगा और इसका वास्तविक काम 2026 से शुरू होगा।

यह समझौता भारत के ‘मेक इन इंडिया’ (भारत में विनिर्माण करो) और ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियानों में मील का पत्थर साबित होगा। यह महाराष्ट्र में हेलीकॉप्टर के ही अनुकूलन और पूर्ण उत्पादन वाली पहली परियोजना होगी।

बयान में कहा गया है कि इस पहल से महाराष्ट्र को एयरोस्पेस विनिर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरने में मदद मिलेगी।

बयान के अनुसार, यह केंद्र नागपुर हवाई अड्डे के पास स्थित होगा, जिससे इसे मौजूदा बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक सहायता का लाभ मिलेगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में