महिंद्रा फाइनेंस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 553 करोड़ रुपये पर

महिंद्रा फाइनेंस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 553 करोड़ रुपये पर

महिंद्रा फाइनेंस का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 553 करोड़ रुपये पर
Modified Date: January 30, 2024 / 10:17 pm IST
Published Date: January 30, 2024 10:17 pm IST

मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) गैर-बैंकिंग ऋणदाता महिंद्रा फाइनेंस का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 12 प्रतिशत बढ़कर 553 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बताया कि आलोच्य तिमाही में कर्ज वितरण 25.5 प्रतिशत बढ़कर 97,048 करोड़ रुपये रहा।

एकीकृत आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ समीक्षाधीन तिमाही में छह प्रतिशत घटकर 623 करोड़ रुपये रह गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 664 करोड़ रुपये था।

 ⁠

इस दौरान कंपनी की कुल आय 23 प्रतिशत बढ़कर 4,137 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रमेश अय्यर ने तिमाही आंकड़ों की जानकारी देते हुए पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी को अपने कारोबार का 34 प्रतिशत महिंद्रा एंड महिंद्रा वाहनों के वित्तपोषण से, 26 प्रतिशत गैर-महिंद्रा यात्री वाहन वित्तपोषण से, 15 प्रतिशत प्रत्येक ट्रैक्टर और पुराने वाहनों के वित्तपोषण से और बाकी तिपहिया वाहनों से प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक कारोबार वाहन वित्तपोषण (ज्यादातर ग्रामीण ग्राहकों के लिए) से है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में