महिंद्रा समूह ने स्पेन की एर्नोवा के साथ 30 करोड़ डॉलर के अनुबंध की घोषणा की
महिंद्रा समूह ने स्पेन की एर्नोवा के साथ 30 करोड़ डॉलर के अनुबंध की घोषणा की
नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और स्पेन की एर्नोवा एयरोस्पेस ने मंगलवार को लगभग 30 करोड़ डॉलर (करीब 2,585 करोड़ रुपये) मूल्य के एक अनुबंध की घोषणा की जिसका उद्देश्य एयरबस एवं एम्ब्रेयर विमानों के लिए उपकरणों का निर्माण करना है।
महिंद्रा और एर्नोवा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि इस अनुबंध के तहत स्पेन, ब्रिटेन, पुर्तगाल और ब्राजील में मौजूद कई एर्नोवा संयंत्रों को आपूर्ति शामिल है जो 2013 में शुरू हुए सहयोग को और मजबूत करती है।
एर्नोवा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रिकार्डो चोकारो ने कहा, ‘महिंद्रा के साथ यह साझेदारी कंपनी को अपने सभी कार्यक्रमों के लिए अपने कारखानों में उत्पादन बढ़ाने के लिए आपूर्ति आधार को मजबूत करने में सक्षम बनाएगी।’
बयान के मुताबिक, लगभग 30 करोड़ डॉलर के बहु-वर्षीय अनुबंध के तहत महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड (एमएएसपीएल) एयरबस विमानों की एक शृंखला के साथ एम्ब्रेयर विमान परिवारों के लिए भी धातु के पुर्जे एवं घटकों का निर्माण करेगी। इसमें एम्ब्रेयर सी-390 मिलेनियम सैन्य परिवहन विमान भी शामिल है।
महिंद्रा समूह के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक अनीश शाह ने कहा, ‘वैमानिकी व्यवसाय में महत्वपूर्ण निवेश करने के साथ ही हम इस साझेदारी को बढ़ाने और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर हैं।’
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook



