महिंद्रा होलिडेज को 363 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस मिला

महिंद्रा होलिडेज को 363 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस मिला

महिंद्रा होलिडेज को 363 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस मिला
Modified Date: June 29, 2025 / 03:27 pm IST
Published Date: June 29, 2025 3:27 pm IST

नयी दिल्ली, 29 जून (भाषा) महिंद्रा होलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड ने रविवार को कहा कि उसे अपने क्लब सदस्यता सेवाओं पर एकीकृत माल और सेवा कर (आईजीएसटी) से संबंधित जुर्माने सहित 363 करोड़ रुपये से अधिक का कर मांग नोटिस मिला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वह इस संबंध में उचित प्राधिकारी के समक्ष कानूनी उपाय करने के लिए कदम उठा रही है।

चेन्नई स्थित राज्य कर अधिकारी, अन्ना सलाई सेंट्रल-3 ने 28 जून, 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

 ⁠

महिंद्रा होलिडेज ने कहा, ‘‘कंपनी को प्राधिकरण से वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 363,07,96,980 रुपये (कर के रूप में 181,53,98,490 रुपये और जुर्माने के रूप में 181,53,98,490 रुपये) की मांग का कारण बताओ नोटिस मिला है्।”

कंपनी ने कहा कि क्लब सदस्यता सेवाओं पर सीजीएसटी और एसजीएसटी के बजाय आईजीएसटी की रिपोर्टिंग और अगस्त से आईजीएसटी भुगतान में अचानक कमी के कारण यह मांग की गई है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में