Mahindra & Mahindra Q4 Result: महिंद्रा की कंपनी को तगड़ा मुनाफा, 25.30 रुपये डिविडेंड का ऐलान, स्टॉक पर टूटे निवेशक

Mahindra & Mahindra Q4 Result: महिंद्रा की कंपनी को तगड़ा मुनाफा, 25.30 रुपये डिविडेंड का ऐलान, स्टॉक पर टूटे निवेशक

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 08:19 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 08:19 PM IST

(Mahindra & Mahindra Q4 Result, Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • M&M का मार्च तिमाही मुनाफा 3,541.85 करोड़ रुपये रहा।
  • 25.30 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा।
  • शेयर आज 3.34% चढ़कर 3,024 रुपये पर पहुंच गया।

Mahindra & Mahindra Q4 Result: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने मार्च 2025 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.34% बढ़कर 3,541.85 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वर्ष इसी तिमाही में 3,124.94 करोड़ रुपये था। साथ ही कंपनी ने 25.30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस खबर के बाद M&M के शेयर आज बाजार में 3% से ज्यादा चढ़कर 3,024 रुपये तक पहुंच गया है।

इनकम में बढ़ोतरी और बिक्री

मार्च तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 42,585.67 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 35,373.34 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 39,113.61 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले वर्ष 32,172.17 करोड़ रुपये था। वाहन बिक्री में 18% की बढ़ोतरी हुई है और यह 2.53 लाख यूनिट तक पहुंच गई, जबकि ट्रैक्टर की बिक्री 23% बढ़कर 87,138 यूनिट रही।

सालभर का प्रदर्शन भी रहा बेहतर

वित्त वर्ष 2024-25 भी कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा। M&M का सालाना नेट प्रॉफिट 14,073.17 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 12,269.82 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल वार्षिक आय 1,58,749.75 करोड़ रुपये तक पहुंची, जो पहले 1,38,279.30 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का क्या कहना है?

महिंद्रा एंड महिंद्रा के CEO ने कहा कि, कंपनी ने वाहन और कृषि उपकरण क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि, टेक महिंद्रा भी ग्राहकों पर फोकस और मुनाफे को बढ़ाने की दिशा में अच्छा काम कर रही है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्च तिमाही में कितना मुनाफा हुआ?

कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,541.85 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की तुलना में 13.34% ज्यादा है।

कंपनी ने कितना डिविडेंड देने की घोषणा की है?

25.30 रुपये प्रति शेयर का अंतिम डिविडेंड देने की सिफारिश की गई है।

कंपनी की तिमाही इनकम कितनी रही?

मार्च तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 42,585.67 करोड़ रुपये रही।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का कुल मुनाफा कितना रहा?

पूरे साल का नेट प्रॉफिट 14,073.17 करोड़ रुपये रहा।