महिंद्रा का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 2,658 करोड़ रुपये पर |

महिंद्रा का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 2,658 करोड़ रुपये पर

महिंद्रा का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 2,658 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  February 14, 2024 / 03:00 PM IST, Published Date : February 14, 2024/3:00 pm IST

मुंबई, 14 फरवरी (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 34 प्रतिशत बढ़कर 2,658 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सभी खंडों के बेहतर प्रदर्शन से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का शुद्ध लाभ 1,984 करोड़ रुपये रहा था।

एमएंडएम ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी आमदनी अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 35,299 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 30,621 करोड़ रुपये थी।

एमएंडएम के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने कहा, “आलोच्य तिमाही में हमारे कारोबारों का परिचालन प्रदर्शन बेहतर रहा है। वाहन खंड ने बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना जारी रखा है…।’’

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)