महिंद्रा होलिडेज कमरों की संख्या बढ़ाने के लिए करेगी 4,500 करोड़ रुपये का निवेश |

महिंद्रा होलिडेज कमरों की संख्या बढ़ाने के लिए करेगी 4,500 करोड़ रुपये का निवेश

महिंद्रा होलिडेज कमरों की संख्या बढ़ाने के लिए करेगी 4,500 करोड़ रुपये का निवेश

:   Modified Date:  February 25, 2024 / 01:34 PM IST, Published Date : February 25, 2024/1:34 pm IST

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) महिंद्रा होलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल) ने अपनी कमरों की संख्या दोगुनी कर 10,000 करने के लिए अगले तीन से चार साल में 4,500 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कविंदर सिंह ने कहा कि कंपनी वित्त वर्ष 2029-2030 तक कमरों की संख्या 5,000 से बढ़ाकर 10,000 तक करने के लिए नए रिजॉर्ट बनाने, पुरानी परियोजनाओं के विस्तार और अधिग्रहण करने के अलावा राज्य सरकारों के साथ सक्रिय रूप से साझेदारी कर रही है।

सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, “हमारे पास 5,000 से 10,000 कमरे तक पहुंचने के लिए सभी रणनीतियां तैयार हैं। हम इसके लिए सही राह पर हैं।”

उन्होंने कहा कि 690 कमरों की पांच नई, पुरानी और अधिग्रहण परियोजनाओं पर फिलहाल 835 करोड़ रुपये का निवेश प्रक्रिया में है।

सिंह ने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि यह निवेश अगले वर्ष में कम से कम 2,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा और बहुत जल्द हम इसे तीन से चार साल में 4,000-4,500 करोड़ रुपये तक बढ़ा देंगे क्योंकि आपको 2030 तक 5,000 कमरे जोड़ने की जरूरत है।”

विस्तार की रणनीति पर सिंह ने कहा कि नई, पुरानी और अधिग्रहण के अलावा कंपनी सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) पर भी जोर दे रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)