मंगलम सीमेंट ने पेशे की नयी पर्यावरण अनुकूल सीमेंट

मंगलम सीमेंट ने पेशे की नयी पर्यावरण अनुकूल सीमेंट

  •  
  • Publish Date - October 18, 2020 / 02:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) सीमेंट विनिर्माता मंगलम सीमेंट लिमिटेड ने ‘मंगलम प्रोमैक्स’ नाम से पर्यावरण के अनुकूल प्रीमियम सीमेंट ‘मंगलम प्रोमैक्स’ पेश किया। कंपनी का कहना है कि जिसमें तराई के लिए पानी कम लगता है।

कंपनी के अध्यक्ष (बिक्री और विपणन) कौशलेश माहेश्वरी ने रविवार एक वीडियो कांफ्रेस में इसे पेश करते हुए कहा कि कंपनी की शोध तथा अनुसंधान टीम ने मंगलम प्रोमैक्स को पर्यावरण के अनुकूल बनाया है और यह पानी की बचत करती है।उन्होंने कहा कि निर्माण के लिए मोर्टार एवं कंक्रीट बनाने के दौरान और तराई के लिए पानी की आवश्यकता को कम करके जल संरक्षण के वैश्विक उद्देश्य पर केंद्रित है।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि मंगलम प्रोमैक्स जल्द मजबूती पकड़ने वाली आईपीएसडी तकनीक वाली है और यह कंक्रीट को सघन और मजबूत बनाने के साथ साथ निर्माण को जंग रोधी, दरार रोधी और सलफेट प्रतरोधी बनाती है। भाषा

पाण्डेय मनोहर

मनोहर