मैंगलोर रिफाइनरी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 68 प्रतिशत घटकर 363 करोड़ रुपये पर

मैंगलोर रिफाइनरी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 68 प्रतिशत घटकर 363 करोड़ रुपये पर

मैंगलोर रिफाइनरी का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 68 प्रतिशत घटकर 363 करोड़ रुपये पर
Modified Date: April 26, 2025 / 07:22 pm IST
Published Date: April 26, 2025 7:22 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लि. (एमआरपीएल) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में 68 प्रतिशत घटकर 363 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट के कारण कंपनी का लाभ कम हुआ है।

कंपनी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 1,137 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एवं नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) की अनुषंगी कंपनी ने चौथी तिमाही में कच्चे तेल के प्रत्येक बैरल को ईंधन में बदलने पर 6.23 डॉलर कमाए, जबकि एक साल पहले इसका सकल रिफाइनिंग मार्जिन 11.35 डॉलर प्रति बैरल था।

 ⁠

तेल की कम कीमतों के कारण कंपनी की परिचालन आय 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 27,601 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 29,190 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 51 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले 2023-24 में यह 3,596 करोड़ रुपये था। (कंपनी को वित्त वर्ष 2024-25 की पिछली तिमाही में घाटा हुआ था।)

एमआरपीएल ने वित्त वर्ष 2024-25 में 4.45 डॉलर प्रति बैरल का सकल रिफाइनिंग मार्जिन अर्जित किया, जो पिछले वित्त वर्ष में 10.36 डॉलर प्रति बैरल था।

भाषा रमण अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में