मैनकाइंड फार्मा का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 543 करोड़ रुपये पर
मैनकाइंड फार्मा का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 543 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 31 जुलाई (भाषा) दवा क्षेत्र की कंपनी मैनकाइंड फार्मा ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 543 करोड़ रुपये हो गया।
दवा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 494 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
मैनकाइंड फार्मा ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में परिचालन से होने वाली आय 2,893 करोड़ रुपये हो गयी। एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,579 करोड़ रुपये थी।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम

Facebook



