इन्वेस्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बनीं मनमीत नंदा

इन्वेस्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बनीं मनमीत नंदा

इन्वेस्ट इंडिया की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बनीं मनमीत नंदा
Modified Date: March 21, 2023 / 08:12 pm IST
Published Date: March 21, 2023 8:12 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय के तहत आने वाले निवेश प्रोत्साहन और सुविधा निकाय इन्वेस्ट इंडिया के निदेशक मंडल ने मनमीत के. नंदा को अपना नया प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।

नंदा ने दीपक बागला की जगह ली है।

बागला ने पिछले सप्ताह अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया।

 ⁠

वाणिज्य मंत्रालय ने मंगलवार को बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने सोमवार को हुई अपनी बैठक में 2000 बैच की पश्चिम बंगाल कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की अधिकारी नंदा को नए एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्ति की मंजूरी दे दी।

इन्वेस्ट इंडिया का गठन 2009 में कंपनी कानून की धारा 25 के तहत किया गया था।

भाषा रिया अजय

अजय


लेखक के बारे में