मैपमाई इंडिया ने 5.8 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जेप्टो में रणनीतिक हिस्सेदारी खरीदी

मैपमाई इंडिया ने 5.8 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जेप्टो में रणनीतिक हिस्सेदारी खरीदी

मैपमाई इंडिया ने 5.8 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर जेप्टो में रणनीतिक हिस्सेदारी खरीदी
Modified Date: August 7, 2025 / 09:44 pm IST
Published Date: August 7, 2025 9:44 pm IST

नयी दिल्ली, सात अगस्त (भाषा) घरेलू डिजिटल नैविगेशन कंपनी मैपमाई इंडिया ने फटाफट सामान पहुंचाने वाली कंपनी जेप्टो में 5.8 अरब डॉलर के अनुमानित मूल्यांकन पर रणनीतिक हिस्सेदारी खरीदी है।

मैपमाई इंडिया का संचालन करने वाली सीई इन्फो सिस्टम्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी पांच रुपये अंकित मूल्य के 75,18,797 शेयर लेने के लिए 25 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयर होंगे जिसे 33.25 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर लिया जाएगा।

मैप माई इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राकेश वर्मा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने जेप्टो के एक विदेशी निवेशक से 5.8 अरब डॉलर के ‘प्री-मनी मूल्यांकन’ यानी अनुमानित मूल्य पर द्वितीयक बिक्री में शेयर हासिल किए हैं। यह एक रणनीतिक हिस्सेदारी है। समझौते के अनुसार, जेप्टो नैविगेशन के लिए हमारे मानचित्रों का उपयोग करेगी।’’

 ⁠

इस निवेश के साथ, मैप माईइंडिया के पास जेप्टो में 0.049 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

इस बीच, मैप माई इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 27.7 प्रतिशत बढ़कर 45.8 करोड़ रुपये रहा है।

मैपमाई इंडिया का राजस्व आलोच्य तिमाही में 19.8 प्रतिशत बढ़कर 121.6 करोड़ रुपये रहा।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में