बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 280.52 लाख करोड़ रुपये के रिकार्ड उच्च स्तर पर
बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 280.52 लाख करोड़ रुपये के रिकार्ड उच्च स्तर पर
नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 280.52 लाख करोड़ रुपये के अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। शेयर बाजारों में लगातार तेजी से बाजार पूंजीकरण बढ़ा है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 37.87 अंक या 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,298 अंक पर बंद हुआ। लगातार पांचवें दिन सेंसेक्स लाभ में रहा है।
बाजार में तेजी के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को 2,80,52,760.91 करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।
इससे पहले 17 जनवरी को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,80,02,437.71 करोड़ रुपये था।
भाषा अजय अजय रमण
रमण

Facebook



