बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 293.51 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर
बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 293.51 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर
नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) मंगलवार को 293.51 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई के 30 शेयरों वाला सेंसेक्स में तेजी के बीच सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में उछाल आया।
सेंसेक्स 159.40 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,327.70 अंक पर बंद हुआ।
अब सेंसेक्स अपने दिन में कारोबार के उच्चस्तर से सिर्फ 255.37 अंक पीछे है। पिछले साल एक दिसंबर को दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 63,583.07 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था।
सेंसेक्स में उछाल के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,93,51,462.45 करोड़ रुपये के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। गत शुक्रवार को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 292.78 लाख करोड़ रुपये पर था।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम

Facebook



