बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 295.72 लाख करोड़ रुपये पर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 295.72 लाख करोड़ रुपये पर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 295.72 लाख करोड़ रुपये पर
Modified Date: June 30, 2023 / 12:36 pm IST
Published Date: June 30, 2023 12:36 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) शेयर बाजार में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में रिकॉर्ड 295.72 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 499.42 अंक की बढ़त के साथ अबतक के उच्चतम स्तर 64,414.84 अंक पर रहा।

 ⁠

शेयरों में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उछलकर 2,95,72,338.05 करोड़ रुपये पहुंच गया।

इससे पहले, 21 जून को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,94,36,594.50 करोड़ रुपये पहुंचा था।

सेंसेक्स शेयरों में पावर ग्रिड, इन्फोसिस, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक और टाइटन प्रमुख रूप से लाभ में रहें।

भाषा रमण

रमण


लेखक के बारे में