बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 301.70 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर |

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 301.70 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 301.70 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

:   Modified Date:  July 6, 2023 / 07:17 PM IST, Published Date : July 6, 2023/7:17 pm IST

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बृहस्पतिवार को 301.10 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ बाजार पूंजीकरण नई ऊंचाई पर पहुंचा है।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 339.60 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर 65,785.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, मानक सूचकांक 386.94 अंक की तेजी के साथ 65,832.98 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया था।

बाजार में तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 1.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी। इसके साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 3,01,70,635.89 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 26 जून से चार जुलाई के दौरान रिकॉर्ड तेजी के बीच 2,500 से अधिक अंक चढ़ा था। बुधवार को इसमें 33.01 अंक की मामूली गिरावट आई थी।

भाषा

रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers