बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 304.53 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 304.53 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर
नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को 304.53 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजार के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के साथ बाजार पूंजीकरण नई ऊंचाई पर पहुंचा है।
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 302.30 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 67,097.44 अंक पर बंद हुआ। यह पहली बार है जब सेंसेक्स 67,000 अंक के पार बंद हुआ है। कारोबार के दौरान यह 376.24 अंक की तेजी के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 67,171.38 अंक तक पहुंच गया था।
इस तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकॉर्ड 3,04,53,859.15 रुपये पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले पांच दिन से रिकॉर्ड तेजी के साथ 1,703.54 अंक चढ़ा है।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



