बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 315 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर
बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 315 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर
नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) सोमवार को निवेशकों की मजबूत धारणा की वजह से अबतक के रिकॉर्ड स्तर 315 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 240.98 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,628.14 अंक पर बंद हुआ।
यह शेयर बाजार में बढ़त का लगातार दूसरा कारोबारी सत्र रहा। इसके पहले शुक्रवार को भी सेंसेक्स 555.75 अंक यानी 0.86 प्रतिशत चढ़ा था।
मजबूती के इन दो कारोबारी सत्रों में निवेशकों की पूंजी 5,41,951.7 करोड़ रुपये बढ़ गई। इसके साथ ही बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 3,15,01,090.40 करोड़ रुपये हो गया।
यह बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण का उच्चतम स्तर है।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



