बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकार्ड 192.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकार्ड 192.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण रिकार्ड 192.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: January 5, 2021 2:22 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) शेयर बाजार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण मंगलवार को उछलकर 192.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शेयर बाजार में लगातार तेजी से कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़ा है।

शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार 10वें कारोबारी सत्र में तेजी रही। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 2,883.82 अंक यानी 6.33 प्रतिशत उछलकर मंगलवार को 48,437.78 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 10 कारोबारी सत्रों में 14,08,195.89 करोड़ रुपये उछलकर रिकार्ड 1,92,87,518.94 करोड़ रुपये (2,600 अरब डॉलर) पर पहुंच गया।

 ⁠

देश में कोविड-19 के दो टीकों को मंजूरी मिलने के बाद से निवेशकों में भरोसा बढ़ा है जिसका असर बाजार पर पड़ रहा है।

कारोबार की शुरुआत में नकारात्मक रुख के बावजूद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स मंगलवार को शुरूआती गिरावट से उबरते हुए अंत में 260.98 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,437.78 अंक पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. 12,46,334.05 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ सर्वाधिक मूल्यावान कंपनी रही। दूसरे स्थान पर 11,60,349.92 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज रही।

वर्ष 2020 में सेंसेक्स 15.7 प्रतिशत मजबूत हुआ। इस दौरान सेंसेक्स में ताबड़तोड़ बिकवाली भी देखी गई तो दूसरी तरफ जबर्दस्त खरीदारी का दौर भी चला।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में