मारुति ने अर्टिगा के दाम 1.4 प्रतिशत बढ़ाए, बलेनो 0.5 प्रतिशत महंगी हुई

मारुति ने अर्टिगा के दाम 1.4 प्रतिशत बढ़ाए, बलेनो 0.5 प्रतिशत महंगी हुई

मारुति ने अर्टिगा के दाम 1.4 प्रतिशत बढ़ाए, बलेनो 0.5 प्रतिशत महंगी हुई
Modified Date: July 16, 2025 / 06:37 pm IST
Published Date: July 16, 2025 6:37 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी अर्टिगा और बलेनो मॉडल की कीमतों में तत्काल प्रभाव से 1.4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि इन मॉडल में नए नियमों के तहत छह एयरबैग शामिल किए गए हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि छह एयरबैग के मानकीकरण से अर्टिगा की औसत शोरूम कीमत में 1.4 प्रतिशत और बलेनो की कीमत में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

कंपनी ने बताया कि यह मूल्यवृद्धि 16 जुलाई, 2025 से लागू होगी।

 ⁠

प्रीमियम हैचबैक बलेनो की कीमत 6.7 लाख रुपये से 9.92 लाख रुपये के बीच है, जबकि अर्टिगा की कीमत 8.97 लाख रुपये से 13.25 लाख रुपये के बीच है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में