मारुति ने 10 माह में फ्रॉन्क्स की एक लाख इकाइयां बेचीं |

मारुति ने 10 माह में फ्रॉन्क्स की एक लाख इकाइयां बेचीं

मारुति ने 10 माह में फ्रॉन्क्स की एक लाख इकाइयां बेचीं

:   Modified Date:  January 24, 2024 / 04:22 PM IST, Published Date : January 24, 2024/4:22 pm IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि उसके फ्रॉन्क्स मॉडल ने रिकॉर्ड समय में घरेलू यात्री वाहन खंड में एक लाख इकाइयों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है।

कंपनी ने बयान में कहा कि बाजार में पेश किए जाने के 10 माह के भीतर ही इस मॉडल की एक लाख इकाइयों की बिक्री हो चुकी है। यह भारतीय यात्री वाहन बाजार का अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

मारुति ने फ्रॉन्क्स को घरेलू बाजार में 24 अप्रैल, 2023 को पेश किया था।

कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘फ्रॉन्क्स को बढ़िया ड्राइविंग अनुभव और अलग डिजाइन वाले एक कॉम्पैक्ट एसयूवी की बढ़ती मांग को देखते हुए पोर्टफोलियो में शामिल किया गया था। इसने एसयूवी खंड में कंपनी की हिस्सेदारी को दोगुना कर 19.7 प्रतिशत तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।’’

फ्रॉन्क्स मॉडल की 9,000 से अधिक इकाइयों का निर्यात भी किया गया है। इसे लातिनी अमेरिका, पश्चिम एशिया और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में निर्यात किया गया है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)