मारुति सुजुकी को पहली तिमाही में 475 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मारुति सुजुकी को पहली तिमाही में 475 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मारुति सुजुकी को पहली तिमाही में 475 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: July 28, 2021 4:42 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 475 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 268 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल परिचालन आय बढ़कर 17,776 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 4,111 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसने कुल 3,53,614 वाहन बेचे। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 3,08,095 इकाई रही। वहीं इस दौरान कंपनी ने 45,519 वाहनों का निर्यात किया।

बीएसई में कंपनी का शेयर 1.27 प्रतिशत टूटकर 7,149.70 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में