नई कार खरीदने वालों को बड़ा झटका, 27 हजार रुपए तक बढ़ गए इस गाड़ी के दाम
नई कार खरीदने वालों को बड़ा झटका, 27 हजार रुपए तक बढ़ गए इस गाड़ी के दाम : Maruti Suzuki increase Ignis car price by 27000 Rs
Ignis car price
नयी दिल्ली : Maruti Suzuki increase Ignis car price मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी प्रीमियम कॉम्पेक्ट कार इग्निस की कीमत 27,000 हजार रुपये (दिल्ली शोरूम) बढ़ा दी है। कंपनी ने इस कार में नई विशेषताएं भी जोड़ी हैं।
Maruti Suzuki increase Ignis car price देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि इस मॉडल के सभी वेरिएंट में मानक विशेषता के तौर पर अब ‘इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम’ (ईएसपी) और ‘हिल होल्ड असिस्ट’ की सुविधा भी होगी। इससे उपभोक्ताओं को अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी।
कंपनी ने कहा कि इग्निस आगामी ई20 और रियल ड्राइविंग एमिशन (आरडीई) मानदंडों का भी अनुपालन करती है। कंपनी ने बयान में कहा कि नई कीमतें तत्काल प्रभाव में आ गयी हैं।

Facebook



