maruti-suzuki-joins-hands-with-indian-bank-for-car-loan

कार लेने का सपना होगा साकार, ऑन-रोड कीमत का 90% कर्ज ले सकते हैं कस्टमर, जानें इस कंपनी का प्लान

maruti suzuki joins hands with indian bank For car loan : अब आपके कार लेने का सपना साकार हो सकेगा। आसानी से लोन मिल सकेगा।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : April 27, 2022/12:49 pm IST

नई दिल्ली । अब आपके कार लेने का सपना साकार हो सकेगा। ग्राहकों को कार खरीदने के लिए आसानी से लोन मिल सकेगा। लोन के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने ग्राहकों को आसानी से कार लोन मुहैया कराने के लिए इंडियन बैंक से हाथ मिलाया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

READ MORE: आने वाले 4-5 दिनों में बदल जाएगा मौसम, कहीं चलेगी लू और धूलभरी आंधी, तो कहीं बारिश के साथ गिरेंगे ओले

कंपनी ने बुधवार को कहा कि इस साझेदारी के तहत उसके ग्राहक महानगर, शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इंडियन बैंक की 5 हजार 700 से अधिक शाखाओं से कर्ज ले सकते हैं। इस विशेष योजना के तहत मारुति सुजुकी के ग्राहक कार की ऑन-रोड कीमत का 90 प्रतिशत तक कर्ज ले सकते हैं।

READ MORE: एचएसडब्ल्यूसी भर्ती: आईएएस अधिकारी खेमका और एमडी के विरुद्ध मामला दर्ज

इसके अलावा योजना के तहत शून्य प्रसंस्करण शुल्क 30 लाख रुपये तक का मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर, मुफ्त फास्टैग और 84 महीने तक की पुनर्भुगतान अवधि का लाभ मिल सकता है। योजना 30 जून 2022 तक खुली है।