मारुति सुजुकी की चालू वित्त वर्ष में 500 नए वर्कशॉप खोलने की योजना

मारुति सुजुकी की चालू वित्त वर्ष में 500 नए वर्कशॉप खोलने की योजना

मारुति सुजुकी की चालू वित्त वर्ष में 500 नए वर्कशॉप खोलने की योजना
Modified Date: October 8, 2025 / 06:29 pm IST
Published Date: October 8, 2025 6:29 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की चालू वित्त वर्ष में अपने नेटवर्क में कुल 500 नए सर्विस वर्कशॉप खोलने की योजना है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बुधवार को कोयंबटूर में अपना 5,000वां ‘एरिना सर्विस टचपॉइंट’ स्थापित करने की घोषणा की।

कंपनी देश में अपने उत्पाद खंड को एरिना और नेक्सा बिक्री नेटवर्क के माध्यम से बेचती है।

 ⁠

मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हिसाशी ताकेउची ने बयान में कहा, ‘हम भविष्य में भी अपने नेटवर्क का लगातार विस्तार करने की योजना बना रहे हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में हमने एरिना और नेक्सा चैनल के तहत 460 सर्विस टचपॉइंट खोले और 2025-26 में हम अपने नेटवर्क में कुल 500 सर्विस वर्कशॉप जोड़ने की योजना बना रहे हैं।’

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में